ठोस कार्यवाही नही तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पडेगा : आहूजा

बिलासपुर

स्टेट बार काउंसिल चुनाव में काउंटिंग के दौरान अनियमितता का मामला अब तूल पकड़ने लगा है । आज प्रेसवार्ता कर प्रत्याशी शैलेष आहूजा ने कहा कि दूसरे चरण के मतगणनना में बड़े स्तर पर हेराफेरी की जा रही है । प्रत्याशी ने कहा कि किसी एक को लाभ पहुंचाने के लिए बैलेट पेपर में छेड़छाड़ किया गया है लिहाजा पुलिस को इस मामले में गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए । आहुजा ने कहा कि उनकी शिकायत पर फिलहाल महाधिवक्ता ने आगामी 7 तारीख तक मतगणना पर स्टे जरूर लगा दिया है लेकिन आगे फिर भी यदि कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वो हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं ।