अम्बिकापुर प्राइवेट स्कूल हो या फिर सरकारी, ठंढ को देखते हुए सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है.. सरगुजा कलेक्टर किरण कौशल ने सुबह संचालित होने वाली सभी स्कूलों का समय सुबह ८ बजे से कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए है..
कलेक्टर किरण कौषल ने सरगुजा जिले में अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण सुबह के पाली में संचालित सभी शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा अशासकीय, अर्द्धशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में भी 31 जनवरी 2018 तक प्रातः 8 बजे से पूर्वान्ह 11.45 बजे तक शाला संचालित करने के आदेष दिए हैं।
बहरहाल सरगुजा में पड़ने वाली तेज ठंढ में शायद यह समय भी छोटे बच्चो के स्कूल जाने के लिए मुनासिब नहीं है.. क्योकी ८ बजे की क्लास के लिए बच्चो को ७ बजे ही हर से निकलना होता है और सरगुजा में पड़ने वाली तेज ठंढ में सुबह सात बजे तापमान में फाफी गिरावट होती है.. बहरहाल फिलहाल राहत के तौर पर सुबह ८ बजे का समय सुनिश्चित किया गया है..