अम्बिकापुर
यातायात के बढते दबाव और हादसो को कम करने के लिहाज से अम्बिकापुर शहर के गांधी चौक का ट्राफिक सिंग्नल जिसकी मेहरबानी से लगा था,, आज उसी की अनदेखी से बंद पडा है। दरअसल अम्बिकापुर के सबसे व्यस्ततम गांधी चौक मे पुलिस विभाग की पहल पर अदानी कंपनी ने डेढ महीने पहले ट्राफिक सिंग्लन तो लगा दिया था। लेकिन शुरुआती दौर से ही तकनीकी खामियो की वजह से ट्राफिक सिंग्नल बार बार बंद हो जा रहा है, पर अब जब अम्बिकापुर पुलिस राहगीरो को ट्राफिक सिंग्लन की लत लगाने की कवायद मे जुटी है तो वही सिंग्नल के बार बार खराब हो जाने के कारण पुलिस विभाग को ना केवल ट्राफिक का पुराना दबाव झेलना पड रहा है , ब्लिक आम जनता के सामने पुलिस विभाग की किरकिरी भी हो रही है,, लिहाजा सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने ट्राफिक सिंग्नल सुधरवाने के लिए आदानी कंपनी को मौखिक रुप से अल्टीमेट दिया है, जिसमे पुलिस ने ये साफ कर दिया है, कि अगर ट्राफिक सिंग्नल नही सुधरा तो अदानी के कोयला परिवहन मे लगे ट्रको पर कारवाही होगी।