ट्रक पलटा और राहगीरो ने पार कर दिए 15 लाख का सामान

  • दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से 15 लाख का समान पार
  • परसा में बीती रात हुआ हादसा , ग्रामीण व राहगीर ले भागे समान

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर रायपुर से इलेक्ट्रानिक व किराना सामान लेकर पटना जा रही ट्रक को ग्राम परसा के पास सामने से आ रही अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे सामान लोड़ ट्रक सड़क किनारे जा कर पलट गया । जिससे वाहन में रखा भारी मात्रा में सिलिंग फेन व किसमिस पैकेट खेत में जा गिरा। जिसे देख रात में ही कई राहगीर व आसपास के ग्रामीण लगभग 15 लाख से अधिक का सामान पार कर दिये । रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रायपुर क्षेत्र के बीरपुर अंतर्गत कैलासनगर निवासी रामाजय कुमार सिंह पिता दीपनारायण सिंह 37 वर्ष जो अपनी ट्रक unnamed (29)क्रमांक सी जी 04 3324 में रायपुर के सिन्डीकेट मोवर्स प्राईवेट लिमिटेड से 8 सौ नग सिलिंग फेन व लगभग 19 सौ पैकेट किसमिस कार्टून को लोड़़ कर बिहार के पटना ब्रांच में पहुंचाने जा रहा था। जैसे ही रात लगभग 7.30 बजे नगर से लगे ग्राम परसा के पास पहुंचा तो उसी दौरान राजपुर की ओर से आ रही अज्ञात ट्रक चालक ने वाहन लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दी। जिससे सामान लोड़ भारी वाहन से चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे इमली पेड़ के पास पलट गई। जिससे वाहन में रखा इलेक्ट्रानिक सामान व खाद्य सामग्री खेत में जा गिरी। घटना में चालक व परिचालक घायल हो गये। जिन्हे दूसरे वाहन से तत्काल उपचार के लिए जिला चकित्सालय भर्ती कराचा गया। जहां डाक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। इस बीच परसा मार्ग से गुजर रहे राहगिरों व आसपास के ग्रामीणों ने खेत में पडे़ किसमिस पैकेट व सिलिंग फैन को लेकर चंपत हो गये। वाहन मालिक ने बताया की जब वह अस्पताल से घटना स्थल पहुंचे तो सड़क किनारे वाहन से गिरे अधिकांश सामान चोरी हो गये थे। जब सामान का मिलान किया गया तो वाहन में लोड़ 8 सौ सिलिंग फेन में केवल गिने चुने ही सिलिंग फेन व किसमिस के पैकेट का कार्टून मिला वाहन मालिक के अनुसार लगभग 15 लाख से अधिक के सामानांे का चोरी हो चुका था। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरांे के विरूद्ध धारा 279, 337 व 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।