राजपुर पूरन देवांगन- एसईसीएल महान टू खदान खदान के भीतर डिपो होल्डर का कोयला का कोयला लेने पहुंची ट्रक चालक के सनसनीखेज हत्या के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक CG 06 GK 9997 के चालक भुखन लाल यादव ट्रक के खलासी रंजीत सिंह राजपूत के साथ महान टू खदान में कोयला लोड करने डी बी पावर ले जाने के लिये प्रवेश किया था। जिसके बाद देर रात चालक की हत्या हो गई थी हत्या के बाद ट्रक का खलासी रंजीत सिंह फरार था एवं उसका मोबाइल भी बंद बता रहा था एवं भाड़े में मिला हुआ पैसा लगभग 23000 रुपये गायब था।संदेह के आधार पर पुलिस खलासी को पकड़ने टीम बनाकर बिहार झारखंड भेजा गया था जिसके बाद बिहार के औरंगाबाद से ट्रक खलासी आरोपी रंजीत सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई रकम 5000 रुपये सहित हत्या में प्रयुक्त ट्रक के पहिए खोलने वाले व्हील पाना को जप्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। इस पूरे कार्रवाई में थाना प्रभारी किशोर केवट के पी सिंह रमेश एक्का राजेंद्र पांडे विवेकमणि तिवारी अश्वनी सिंह सुधीर सिंह अरविंद प्रसाद पंकज पोर्ते प्रबोध मिंज जमुना राजवाड़े प्रमोद यादव प्रकाश बहादुर थापा सहित देवचंद पैकरा शामिल थे।