झीरम घटना की तीसरी बरसी.. कांग्रेस ने मनाया शहीद दिवस

सूरजपुर

झीरम घाटी हमले में नक्सली हिंसा के शिकार हुए कांग्रेस नेताओ को जिला काँग्रेस कमेटी एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सूरजपुर में श्रद्धांजलि सभा रखी गई। जिसमे झीरम घाटी के हिंसा मे शिकार कांग्रेस नेताओ को श्रद्धांजलि दी गयी। गौरतलब है कि तीन साल पहले आज के ही दिन झीरम घाटी मे हुई नक्सली हिंसा मे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमारपटेल , विद्याचरण शुक्ल,  महेंद्र कर्मा, और पटेल के पुत्र दिनेश पटेल  समेत कई कांग्रेसी नेता नक्सली हिंसा के शिकार हो गए है।

कांग्रेस के दिग्गज नेताओ के आक्समिक निधन की तीसरी बरसी मे आज सूरजपुर मे कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ता ने शहीद दिवस मनाया। जिसमे मुख्य रूप से ज़फर हैदर,आशीष यादव,राजेश शर्मा,छात्र नेता आकाश साहू,शरद सिंह,शक्ति ठाकुर,अविनाश यादव,शांतु डोसी,सौरभ साहू,जाकेश राजवाड़े संजय डोसी,विमलेश तिवारी,अनुपम फिलीप, एवं  काँग्रेस के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए

छात्र नेता आकाश साहू ने मीडिया के माध्यम से बताया की झीरम घाटी में शहीद हुए वीर जन-जन के लोकप्रिय नेता थे इनके द्वारा किये गए कर्मो की उन्होंने प्रशंसा की ।