रायपुर..छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर गरमा गई है..और मानसून में उस गरमाहट की वजह अमित जोगी के दो पैग वाले बयान से आयी है..जिसकी लिखित शिकायत भी पुलिस से कर दी गई है..
बता दे कि इन दिनों छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक अजित कुमार प्रमोद जोगी का जाति मसला सुर्खियों में है..और कल ही हाईकोर्ट के निर्देश पर बनी डीडी सिंह की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने अजित जोगी को आदिवासी नही मानते हुए..कल देर शाम उन्हें गैर आदिवासी घोषित किया था..जिसके बाद आज अजित जोगी ने एसआईटी के फैसले को हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही थी..और अजित जोगी के सुपुत्र व छजका नेता अमित जोगी ने प्रदेश की राजधानी में प्रेसवार्ता आयोजित कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा था..तो दूसरी ओर कभी अजित जोगी का निर्वाचन क्षेत्र रहे मरवाही में कांग्रेसी नेताओं ने एसआईटी के फैसले के बाद आतिशबाजी की थी..
वही आज सुबह अमित जोगी ने शोसल मीडिया वाट्सएप पर दो पैग वाली टिप्पणी की थी..जिसमे अमित ने लिखा था कि..अजित जोगी के जाति मसले पर दो पैग मारकर पहले से ही फैसला तय कर दिया गया था..जिसके बाद प्रदेश की सियासत को गर्म हो गई…यही यह टिप्पणी अमित जोगी ने रायपुर की पूर्व महापौर किरणमयी नायक को वाट्सएप के जरिये भेजा.. इसके साथ ही अमित जोगी ने मुख्यमंत्री व हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सतीशचन्द्र वर्मा के विरुद्ध टिपण्णी की थी..जिसके बाद आज किरणमयी नायक ने अपने समर्थकों समेत सिविल लाइन थाने पहुंच मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है..