बलरामपुर 16 अक्टूबर 2014
जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर द्वारा संत जोसेफ पूर्व माध्यमिक शाला दर्रीडीह बलरामपुर में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2014 का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन डिप्टी कलेक्टर श्री अजय त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया।
इस उत्सव में प्रत्येक विकासखण्ड से चयनित प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया था जिसमंे अधिक से अधिक प्रतिभागी उपस्थित हुये। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, तात्कालिक भाषण, हारमोनियम वदन, लोकगीत एवं लोकनृत्य आदि विधाओं को शामिल किया गया था। लोकनृत्य में अनिता एवं साथी विकासखण्ड बलरामपुर तृतीय स्थान, ललिता एवं साथी शंकरगढ़ विकासखण्ड को द्वितीय स्थान तथा उर्सेला एवं साथी राजपुर विकासखण्ड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार लोकगीत मंे विकासखण्ड वाड्रफनगर के सरोज एवं साथी को तृतीय स्थान, विकासखण्ड कुसमी के माधुरी प्रजापति एवं साथी को द्वितीय एवं बलरामपुर विकासखण्ड के सुस्मिता एवं साथी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। हारमोनियम में विकासखण्ड कुसमी की माधुरी प्रजापति को तृतीय स्थान, विकासखण्ड राजपुर के सुकेश सिंह को द्वितीय तथा वाड्रफनगर विकासखण्ड के संतोष को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। तात्कालिक भाषण में विकासखण्ड कुसमी के क्षितिज तिवारी को तृतीय, विकासखण्ड राजपुर के गोविन्द तिर्की को द्वितीय तथा शंकरगढ़ विकासखण्ड के दीपक कश्यप को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। शास्त्रीय नृत्य में विकासखण्ड राजपुर के दयामनी केरकेट्टा को द्वितीय तथा विकासखण्ड कुसमी के सोनाली दूबे को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार एकांकी नाटक में विकासखण्ड रामचन्द्रपुर की उर्मिला एवं साथी को द्वितीय स्थान तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ के कुसूम एवं साथी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार बांसुरी वादन में विकासखण्ड वाड्रफनगर का संतोष नोनीयार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पुरूस्कार वितरण के पश्चात् डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने इस कार्यक्रम के संबंध में बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुये युवाओ के लिये महत्वपूर्ण बताया एवं स्कूली बच्चों की उत्सुकता को देखकर उनका प्रशंसा भी की।
उक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर, जिला श्रम पदाधिकारी श्री सुनिल कुजूर, फादर लोरेन्स, विजय तिर्की उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री सुभाष गुप्ता एवं श्रीमती इंदु मिंज के द्वारा किया गया।