जिला स्तरीय महिला खेल कुद प्रतियोगिता सम्पन्न

बलरामपुर 27 अक्टूबर 2014
प्रशासन एवं खेल युवा कल्याण विभाग बलरामपुर द्वारा राजीव गांधी खेल अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में 26 एवं 27 अक्टूबर को आयोजित किया गया। जिसमें बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सभी विकासखण्ड के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, बाॅलीबाॅल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, हाॅकी, हैण्डबाॅल, बाॅस्केटबाॅल आदि विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां एक ओर हमारे जिले के सुदूर अंचल के बच्चों को उनके खेल प्रतिभा के लिये मंच प्रदान करते हैं वहीं दूसरी ओर हमारे दैनिक जीवन में खेल की महत्ता को बनाये रखने की प्रेरणा देते हैं। प्रतियोगिता का समापन समारोह विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
पुरस्कार वितरण में खो-खो में प्रथम स्थान बलरामपुर विकासखण्ड, द्वितीय स्थान राजपुर को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता में राजपुर प्रथम व शंकरगढ़ द्वितीय, व्हाॅलीबाॅल में शंकरगढ़ प्रथम तथा राजपुर द्वितीय स्थान, हाॅकी में प्रथम राजपुर विकासखण्ड, बाॅस्केटबाॅल में प्रथम स्थान बलरामपुर तथा हैण्डबाॅल में बलरामपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 100 मीटर की दौड़ में बलरामपुर विकासखण्ड की कुमारी कृति सिंह, 200 मीटर की दौड़ में राजपुर विकासखण्ड की सविता खाखा, 400 मीटर की दौड़ में राजपुर विकासखण्ड की कु. दिव्यकिरण बखला, 800 मीटर दौड़ में शंकरगढ़ विकासखण्ड की कु. अनिमा नगेशिया, 1500 मीटर दौड़ में वाड्रफनगर विकासखण्ड की सुनिता मार्को, 3000 मीटर की दौड़ में बलरामपुर विकासखण्ड की शिवानी सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार रिले रेस 4/100 मीटर दौड़ में राजपुर विकासखण्ड, 4/400 रिले रेस में बलरामपुर तथा लम्ब कूद प्रतियोगिता में बलरामपुर की कृति सिंह, उंचीकुद में राजपुर की दिव्यकिरण बखला, गोला फंेक में राजपुर विकासखण्ड की मुन्नी एक्का, भाला फेंक में मुन्नी एक्का, तवा फेंक प्रतियोगिता में मुन्नी एक्का को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बैडमिंटन एकल में बलरामपुर विकासखण्ड की सावित्री कश्यप, बैडमिंटन डबल में सावित्री कश्यप एवं अर्चना प्रथम स्थान प्राप्त की। साथ ही साथ 28 एवं 29 अक्टूबर को रायपुर में आयोजित होने वाले चतुर्थ समूह के राज्य स्तरीय महिला खेल कुद प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु खो-खो, कबड्डी तथा व्हाॅलीबाॅल के प्रतिभागियों को रायपुर के लिये रवाना किया गया।
 समापन समारोह के अवसर पर जनप्रतिनिधि गोपाल कृष्ण मिश्रा, श्री बिहारी पाल, श्री लोधी एक्का एवं अन्य तथा समस्त विकासखण्ड के व्यायाम शिक्षकगण उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक 1060/2014/फोटो