अम्बिकापुर
अम्बिकापुर मे रहने वाले जिला आयकर अधिकारी राजीव रंजन जायसवाल ने सीआर हाईट स्थित अपने फ्लैट मे फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है,,, खुदखुशी के कारणो का पता तो फिलहाल नही लग पाया है लेकिन जानकारी के मुताबिक वो अपने कार्यो के लेकर पिछले कुछ दिनो से तनाव में थे,, फिलहाल शहर की कोतवाली पुलिस ने घटना मे मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है,,
मूलत बिहार के देवघर के रहने वाले 40 वर्षीय राजीव रंजन जायसवाल सरगुजा जिले में बतौर जिला आयकर अधिकारी के रुप में पदस्थ थे,, और अम्बिकापुर के सीआर हाईट के पहली मंजिल के फ्लैट नंबर 101 में अपनी पत्नी और आठ साल की बेटी के साथ रहते थे,, लेकिन दिवंगत अधिकारी नें बीती रात 11 बजे अपने फ्लैट की बालकनी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है,, घटना के वक्त अंदर के कमरे मे उनकी पत्नी ने जब कुछ हलचल सुनी तो बालकनी मे रस्सी टूट कर श्री जायसवाल अचेत अवस्था मे पडे थे,, लिहाजा पत्नी ने पडोसियो की मदद से श्री जायसवा को अस्पताल में भर्ती कराया,, लेकिन वंहा डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
सरगुजा जिले के आयकर अधिकारी राजीव रंजन ने आत्महत्या कर खुदखुसी क्यो की ,, फिलहाल ये बात एक रहस्य बनी हुई है,, लेकिन पडोसियो के मुताबिक वो अपने आफिसियल काम को लेकर पिछले कुछ दिनो से असंतुष्ट चल रहे थे,, और नौकरी से इस्तीफा देने की बात भी कह रहे थे,, दूसरी तरफ मामले की प्रारंभिक जांच कर श्री जायसवाल की पत्नी का बयान लेने वाली कोतवाली पुलिस द्वारा मामले से अनभिज्ञता जताने के कारण मामला संदेहास्पद होता जा रहा है,,,
तकरबीन एक वर्ष पूर्व अम्बिकापुर के रायगढ रोड में स्थित सीआर हाईट एपार्टमेंट में अपनी बच्ची और पत्नी के साथ रहने आए मृत जिला आयकर अधिकारी राजील रंजन जायसवाल की रहस्यमयी आत्महत्या शहर मे चर्चा का विषय बनी हुई है,, साथ ही रात की घटना के बाद सुबहं मृत अधिकारी के शव को आनन फानन में पैतृक शहर ले जाना समझ से परे है………. बहरहाल मामले की जांच कर रही कोतवाली पुलिस ने मृत अधिकारी की पत्नी का बयान तो दर्ज किया है,, लेकिन मीडिया के सामने उसका जिक्र भी ना करने का वाक्या आत्महत्या के इस प्रकरण को और पेंचीदा बना रहा है……….