बलरामपुर जिले के त्रिपुरी बरीपाठ गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप फैल गया है, उल्टी दस्त से पीड़ित 17 मरीजो को सामुदायायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है,तथा स्वास्थ्य अमला गाव पहुँचकर लोगो का स्वस्थ्य परीक्षण करने में जुटे हुए है,वही ग्रामीणों के अनुसार बाताया जा रहा है की जीउतीया पर्व के दौरान खाना खाने के बाद से ही उल्टी दस्त की चपेट में आ गए है।
बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखण्ड के ग्राम त्रिपुरी बरीपाठ में जीउतीया पर्व के दौरान बने खाना खाने से ग्रामीण उल्टी दस्त के शिकार हो गए ,वही 17 मरीजो को गम्भीर अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, इसके अलावा विकासखण्ड चिकित्साधिकारी डॉक्टर टी साय के अनुसार स्तिथि नियंत्रण में है और स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला गाव में तैनात है। जीउतीया पर्व के दौरान लगातार 36 घण्टो तक महिलाएं अपने बच्चों के लिए उपवास रहती है,और इस पर्व के लिए बने भोजन में विभिन्न प्रकार की सब्जियां और दाल मिलाई जाती है,जिसे ईष्ट देवो के पूजा के उपरांत ग्रामीण एकसाथ मिलकर खाते है।