राजपुर पूरन देवांगन : बलरामपुर जिला बनने के बाद अब अपने नित नए आयाम को छू रही है। अधिकारियों की सतत मेहनत, निगरानी व बेहतर कार्यप्रणाली से जिला में ढेरों विकास कार्य सम्पादित की जा रही है।इस कड़ी में अब बलरामपुर जिला एक कदम और आगे बढ़ते हुए भव्य कलेक्टर कार्यालय की बिल्डिंग बन कर तैयार हो गई है।
जिला निर्माण के बाद बलरामपुर में सुविधाओं को विकसित करने शासन प्रशासन हर सम्भव प्रयास करने में लगी है।लोगो के लिये मूलभूत सुविधाएं सहित क्षेत्र में अन्य सुविधाएं बेहतर बनाने को लेकर विभागीय अधिकारी सतत प्रयास कर रही है।इस कड़ी में अब जिला मुख्यालय में एक नया अध्याय जुड़ने को तैयार है।बलरामपुर शहर से करीब तीन किलोमीटर रामानुजगंज मुख्य मार्ग में सेमली मोड़ के पास करोड़ो रुपये की लागत से भव्य कलेक्टर भवन अब मूर्त रूप ले चुका है।मेसर्स ए.के.कंस्ट्रक्शन अम्बिकापुर द्वारा 40 करोड़ रूपये की लागत से बनाये गये इस कंपोजिट बिल्डिंग की सबसे खास बात यह है कि इसमे हाथ से बनी ईंटो का उपयोग किया गया है और भवन में कही पर भी प्लास्टर का उपयोग नही किया गया है।इस भवन की छत एवं पिल्हर स्लैब फाल सीलिंग की तरह डिजाइन कर कांक्रीट से ढलाई की गई है।
क्या है इस नई भवन में:-
नई तकनीक से निर्मित इस कंपोजिट भवन में 25 हाल व 50 कमरे है।कलेक्टर को बैठने के लिये 600 वर्ग फिट के एरिया में ऑफिस को तैयार किया गया है।जबकि अधिकारियों व कर्मचारियों से मीटिंग के लिए 500 सीट के भव्य मीटिंग हाल तैयार की गई है।इस कंपोजिट भवन में न्यायालीन कार्यों को निपटाने के लिए 2 कोर्ट रूम भी तैयार की गई है।इस भव्य संयुक्त कलेक्टर परिसर का निर्माण 2515600 वर्ग फिट में किया गया है।
ये है आकर्षण का केंद्र:-
वैसे तो पूरा कंपोजिट भवन ही काफी खूबसूरत बनाई गई है।परंतु बलरामपुर जिले में भव्य नव निर्मित संयुक्त कलेक्टर भवन के सामने रखी गई अशोक स्तंभ सबसे आकर्षक का केंद्र है।पांच लाख की लागत से राजस्थान के जयपुर से मंगाई गई कलेक्टर भवन के मुख्य द्वार पर स्थित 12 फिट की विशाल अशोक स्तंभ पूरे परिसर को शोभायमान कर रही है।