जाती निवास प्रमाण पत्र नही बना तो होगा आंदोलन

सुरजपुर 
जिले के सिलफिलि के निकट ग्राम पंचायत पण्डोनगर के लोगो का 40 से अधिक वर्षों से जाती और आय प्रमाण पत्र के लिए दर दर भटक रहे है । सिलफिलि के भाजयुमो कार्यकर्ता शुभम अग्रवाल ने आज पनडोंगर क्षेत्र का दौरा कर पनडोंनगर के लोगो की मुलभुत समस्याओ को जानने का प्रायास किया, दोरे के दौरान यह बात सामने आई की राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पनडोंगर निवासी 40 से अधिक वर्षों से जाती और आय प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे है । पंडोंनगर निवासियो ने शुभम अग्रवाल को इस बात से अवगत कराया की आये दिन जिला प्रसासन के द्वारा लोगो को गुमराह कर जाती निवास बनाने के नाम पर दफ्तरों के भ्रमन कराया जाता है, जाती निवास प्रमाण पत्र नही बनने से कई कामो में दिक्कते आती है ।  इस बात को जानने पर भाजयुमो के शुभम अग्रवाल ने तत्काल स्थानीय पटवारी को फोन कर 7 दिन के भीतर पनडोंगर के लोगों की जाती निवास बानने की मांग की है, 7 दिवस के भीतर निवास और आय प्रमाण पत्र नही बनाये जाने पर आंदोलन की चेतवानी भी दी गई है। स्थानीय लोगों ने अपनी सम्स्याओं को सामने रखते हुए यह बात भी बताई की पुलिया और डेम निर्माण में 6 माह से अधिक का समय हो गया है परन्तु आज तक रोजगार गारन्टी के पेमेंट नही हो सका है , कई बार लोग रोजगार गॅरन्टि की पेंमेंट की मांग को लेकर भी जिला प्रसाशन को आवेदन दे चुके है परन्तु रोजगार गॅरन्टि का पेमेंट भी नही हो सका । इन समसायों को सुनने के बाद भाजयुमो कार्यकर्ता शुभम अग्रवाल ने कहा की राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पनडोंनगर के लोगों की बेवजह परेसान करना अत्यंत ही निंदनीय है , इन सारि समस्यो को लेकर हम जिला प्रसाशन के पास पुनः जायेंगे और मांग पूरी नही होने पर अगर आंदोलन भी करना पड़े तो  करेगे । इस दौरान भाजयुमो के शुभम अग्रवाल,  सर्व पण्डो समाज सुरजपुर जिला अधयक्ष बनारसी पण्डो, हीरालाल पण्डो, रामसरन, जंगीलाल, सुधनबाई, कुलामति, जिरमन व अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे ।