राज्य शासन के जल संसाधन विभाग ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तीन जलाशयों और एक सिंचाई व्यपवर्तन के निर्माण के लिए 21 करोड़ 90 लाख रूपए की मंजूरी दी है। इनके निर्माण से जिले के लगभग 1300 हेक्टेयर रकबे को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। इनकी प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश यहां मंत्रालय यमहानदी भवनद्ध से मुख्य अभियंता अम्किापुर स्थित हसदेव-गंगा कछार को जारी किए गए हैं।
इन आदेशों के तहत जल संसाधन विभाग ने जिले के रामचन्द्रपुर विकासखंड में तीन जलाशयों के लिए दस करोड़ 27 लाख रूपए की स्वीकृति दी है। इनमें बसेराखुर्दए फूटीधर और धर्मी जलाशयों के निर्माण शामिल हैं। बसेराखुर्द जलाशय के लिए दो करोड़ 98 लाख रूपएए फूटीधर जलाशय के लिए तीन करोड़ 62 लाख रूपए एवं धर्मी जलाशय के निर्माण के लिए तीन करोड़ 67 लाख रूपए विभाग द्वारा मंजूर किए गए हैं। बसेराखुर्द जलाशय से 150 हेक्टेयर खरीफ एवं 20 हेक्टेयर रबी फसलीय क्षेत्र सहित 170 हेक्टेयरए फूटीधर जलाशय से 270 हेक्टेयर और धर्मी जलाशय से 140 हेक्टेयर खरीफ एवं 60 हेक्टेयर रबी फसलीय क्षेत्र सहित 200 हेक्टेयर रकबे में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार प्रस्तावित है। विभाग ने कुसमी विकासखंड के बेलनाला में व्यपवर्तन सिंचाई योजना के लिए भी 11 करोड़ 62 लाख रूपए मंजूर किए हैं। इसके निर्माण से इलाके के 650 हेक्टेयर रकबे में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा।