अम्बिकापुर- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सरगुजा के द्वारा शहर जिलाध्यक्ष दानिश रफ़ीक़ के नेतृत्व में विगत दिनों अम्बिकापुर नगर निगम के गांधीनगर व गंगापुर में चौपाल लगाई गई थी जिसमे गांधीनगर के वार्डवासियों द्वारा उनकी 30-40 साल से काबिज़ जमीन के पट्टे के संबंध में आज कलेक्टर की अनुपस्थिति में शहर के SDM को ज्ञापन सौंपा गया व उनसे मांग की गई की शासन अपने स्तर पर सर्वे कराकर 30-40 साल से काबिज़ लोगों को उनके मकान व भूमि का पट्टा प्रदान करे। इसपर SDM महोदय ने बताया कि आगामी दिनों में शासन द्वारा अगर कोई ऐसी योजना आती है तो प्रभावितों को जरूर लाभ पहुंचाया जाएगा, साथ ही दानिश रफ़ीक़ ने वार्डवासियों को बताया कि जैसे ही साल के अंत मे जनता कांग्रेस की सरकार बनेगी व श्री अजित जोगी जी मुख्यमंत्री बनेंगे गांधीनगर वासियों को तत्काल उनके मकान व भूमि का पट्टा दिया जाएगा। व नगर निगम के गंगापुर वार्ड नं 47 में मूलभूत सुविधाओं जैसे बिलजी, पानी, सड़क और नाली के संबंध में अम्बिकापुर निगम आयुक्त की अनुपस्थिति पर फ़ोन से चर्चा के उपरांत तत्काल उन्हीने निगम अधीक्षक, वार्ड नं 47 के इंजीनियर व निगम अमले को कला केंद्र मैदान में वार्डवासियों को सुनने के लिए भेजा साथ ही फोन पर ही निगम कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कल से ही गंगापुर में नाली व सड़क का कार्य प्रारंभ कर दिया जाए साथ ही उन्होंने बताया कि कई नए वार्डो के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है जैसे ही शासन द्वारा मद स्वीकृत कर दिया जाएगा नवीन कार्य भी प्रारंभ कर दिए जाएंगे। इस पर जिला अध्यक्ष दानिश रफ़ीक़ ने वहां उपस्थित गांधीनगर व गंगापुर के वार्डवासियों को आस्वस्त किया कि आगामी दिनों में निगम द्वारा दिए आस्वासन पर भी कार्यवाही नही होती है तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ निगम के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम करेगी और आप सब के हर सुख दुख में जनता कांग्रेस परिवार के सदस्य 24 घंटा पूरी तन्मयता के साथ आपकी समस्या के निराकरण के लिए खड़े रहेंगे और ये चौपाल शहर के सभी वार्डो में जारी रहेगी व समस्या के निराकरण के लिए भी प्रयास जारी रहेगें। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दानिश रफ़ीक़ के साथ अम्बिकापुर विधानसभा प्रभारी देवेश प्रताप सिंह, युवा जनता संभाग अध्यक्ष बलविन्दर सिंह छाबड़ा, नितिन गुप्ता, संजय गोयन, निशांत सिंह, कमला टोप्पो, अनूप लकड़ा, विमला देवी, संध्या सोनी, शम्भू सोनी, रोहित सुब्बा, रामजीत तिर्की, बबीता तिर्की, शीला भगत, प्रेमशीला तिर्की, शांति खलखो, सरिता चौहान, निर्मला एक्का, बसंती बड़ा, मोनिका, धन्मनिया नाग, शांता मिंज, सरिता बाखला, आशा लकड़ा, तारा मोनिका खलखो, शांति, गुलाबी बाई, रिंकी शर्मा, रोशिता लकड़ा, इंद्रा कुंवर बेक, ललिता मुंडा, ममता तिर्की, लीनुस, भगवती, नीलमणि, अंजना, सुमिरा मिंज, पूनम गिरी व अन्य उपस्थित थे।