रायगढ़
कलेक्टर श्रीमती अलरमेलमंगई डी ने शहर के सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे घूमंतु एवं बेघर बच्चे जो रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड या सार्वजनिक जगहों पर भीख मांगते, कबाड़ी बीनते हुए दिखाई दे तथा 14 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे जो किसी प्रतिष्ठान, होटलों, ढाबों या अन्य जगहों पर काम करते पाए जाते है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को अथवा 1098 टोल फ्री नंबर पर अवश्य दें। आम जनता से यह भी अपील की गई है कि छोटे बच्चों को भीख न दें एवं 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम न ले, ताकि बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडक़र उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।