छत्तीसगढ़ी बोली को गूगल ने शामिल किया अपने की-बोर्ड में….

@Deshdeepakgupta

रायपुर गूगल की बोर्ड में अब छत्तीशगढ़ी भाषा को भी ऐड कर लिया गया है,,, ये जानकारी छत्तीसगढ़ सीएम के पुत्र सांसद अभिषेक सिंह ने अपने फेसबुक से दी है , अभिषेक ने अपने फेस बुक वाल में की बोर्ड का स्क्रीन सॉर्ट अपलोड किया है,,, इसके अलावा पूरी जानकारी छत्तीसगढ़ी में दी है..

बहरहाल यह जानकारी अभी तक महज अभिषेक के फेसबुक वाल से ही प्राप्त हुई है की छात्तीसगढ़ी बोली को गूगल ने अपने की बोर्ड में शामिल किया है.. लेकिन अगर वाकई से ये सच है तो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बड़ी खबर है.. स्थानीय बोली को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना बड़ा ही गौरवपूर्ण क्षण है.. इसके अलावा गुगल की बोर्ड के सहयोग से अब वो लोग भे छत्तीसगढ़ी बोली का ऊपयोग कर सकेंगे जो अन्य बोली भाषा से सम्बन्ध रखते है.. हालाकी साइबर के एक्सपर्ट ने इस बात से साफ़ इनकार किया है और उनका कहना है की एक तो यह इतना आसान नहीं है दूसरा अभी तक गूगल के की बोर्ड में एसा कोई आप्शन भी नहीं दिख रहा है…

dadda