अम्बिकापुर जिला अस्पताल के कुष्ठ विभाग में पदस्थ पूर्व मुख्य लेखापाल ने कुछ ऐसा कारनाम किया है,, जिससे विभाग का मामला पुलिस की फाईल में पंहुच गया है,,, दरअसल कुष्ठ एंव क्षय विभाग में पदस्थ कमल कोरठे पिछले कुछ वर्ष तक कुष्ठ विभाग में लेखापाल के पद पर काम कर चुका था,,, उस दौरान उसने विभाग के शासकीय खाते का दो चेक चोरी करके अपने पास रख लिया था,, चेक चोरी करने के बाद लेखापाल कमल ने मुख्य स्वास्थ एंव चिकित्सा अधिकारी और नोडल अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर कर विभागीय खाते से 5 लाख 67 हजार रुपए निकाल लिए,, इधर इस बात की भनक लगते ही विभागीय अधिकारियो ने मामले की शिकायत क्षेत्र के मणिपुर चौकी पुलिस से की,, जिसके बाद पुलिस ने स्वास्थ विभाग के आरोपी कर्मचारी मकल करोठे के खिलाफ मामला पंजीब्ध कर लिया है,, पुलिस सूत्रो के मुताबिक 2011 से 13 तक लेखापाल रहने के दौरान उनसे चेक चोरी किया,, जिसको आरोपी कर्मचारी कमल ने दिसंबर 2014 और जनवरी 2015 में कैस कराया है..
चोरी के चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले पौन छ: लाख रुपए
अम्बिकापुर