जाजगीर (संजय यादव) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा से जिले में हो रहे मोटरसायकल चोरी पर अंकुश लगाने,आरोपियों की पतासाजी हेतु समस्त थाना प्रभारियों के क्राइम ब्रांच प्रभारी को भी निर्देश प्राप्त हुआ था,जिसके पालन में क्राइम ब्रांच प्रभारी द्वारा मुखबीरो को सक्रीय किया गया था कि मुखबीर से सूचना मिली की एक युवक बिर्रा में एक मोटरसायकल लेकर घूम रहा है जिसकी गतिविधि संदिग्ध लग रहा है। क्राइम ब्रांच प्रभारी द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशन में एवँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी कर युवक को पकड़ा गया।
पकड़े गये युवक ने अपना नाम संजू गिरी मुक्ता जैजैपुर का रहने वाला बताया मोटरसायकल के संबंध में पूछताछ करने पर पहले तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा किंतु मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर युवक टूट गया और मोटर सायकल प्लेटिना को बिर्रा बाज़ार से चोरी करना कबूल किया पूछताछ में उसके द्वारा सिलसिलेवार मोटर सायकल चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया गया आरोपी के द्वारा दिनांक 27.7.17 को बिर्रा के ग्रामीण बैंक के पास से एक मोटरसायकल सीडी डीलक्स को चोरी करना काबुल किया है जिसे ग्राम मुक्त के धरम गिरी के पास बिक्री करना बताया गया इसीप्रकार सं 2016 में प्लेटिना,पैसन प्रो,सीडी डीलक्स को थाना बिर्रा के अलग अलग क्षेत्रो से चोरी करना कबुल किया साथ ही एक मोटर सायकल प्लेटिना को पुसौर रायगढ़ के बस स्टेंड के पास चोरी करना कबूल किया जिसे गाव के मिथलेश गोस्वामी को बिक्री करना बताया पैसन प्रो काला रंग को छिपाकर रखना कबूल किया चोरी किये मोटर सायकल को आरोपी के निशान देहि पर आरोपी से एवँ खरीददार से बरामद कर लिया गया है
दिनांक15.9.17को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम पनोरा (बलौदा) में मुक्त जैजैपुर का युवक रामखिलावन गिरी जो एक माह पूर्व ही चोरी के आरोप में सारंगढ़ जेल से रिहा हुआ था वह ग्राम पनोरा में मोटरसायकल tvs रखा हुआ है युवक को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि साल भर पहले ग्राम आमापाली धरमजयगढ़ भीख मांगने गया था उसी दौरान tvs स्पोर्ट्स मोटर सायकल को चोरी करना कबूल किया जिसे ग्राम पनोरा केभुवनेश्वर गिरी के पास बिक्री करना बताया आरोपी के निशान देहि पर उक्त मो सा को भुनेश्वर गिरी से बरामद कर लिया पकड़े गए आरोपियों को धारा379,411भादवि41(1-4)crpc/379ipc के तहत गिरफ्तार किया गया है आरोपी संजू गिरी के द्वारा बताया गया कि एक मो सा जैजैपुर के लव चंद्रा को दिया है,जो फरार है।
जप्त-04 प्लेटिना मो सा,02 हीरो सीडी डीलक्स,01 पैसन प्रो,01 tvs स्पोर्ट्स कुल 08 मो सा जुमला कीमती 240000 रूपये लगभग आरोपी-(1)संजू उर्फ़ बोररु गिरी पिता अपरिसन गिरी उम्र 25 वर्ष सा मुक्ता जैजैपुर (2) धरम गिरी पिता मोहन गिरी गोस्वामी 30 वर्ष सा मुक्ता जैजैपुर(3) मिथलेश गिरी गोस्वामी पिता गजानंद गिरी गोस्वामी 27 वर्ष सा मुक्ता जैजैपुर (4)रामखिलावन पिता भैरव गिरी उम्र 30 वर्ष सा मुक्ता(5) भुनेश्वर गिरी पिता नारायण गिरी गोस्वामी 30 वर्ष सा पनोरा बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा ।उक्त कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा,सउनि दिलीप सिंह,टीडी कोसले, ललित केसकर,प्र0आ0 लाला राम खूंटे,आर0 लक्ष्मीकांत कश्यप ,रेमन सिंह राजपूत,राजेश शर्मा,मोहन साहू,राजेश कोसले, अतीस पारीक,राजकुमार चंद्रा, प्रमिल मिंज का सराहनीय योगदान रहा*