महासमुंद कृष्ण मोहन कुमार- चोरी का मोटर सायकल बेचने के फिराक में घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से 7 मोटर सायकल बरामद की है,तथा आज स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने की।
विदित हो कि लंबे समय से महासमुंद और उसके आसपास के इलाकों से मोटर सायकल चोरी होने की सूचनाए पुलिस को मिल रही थी,जिसके बाद महासमुंद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने एक टीम गठन किया था,जिसकी मॉनीटरिंग अति०पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव स्वयं कर रहे थे।
वही मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैंड में क्लब पारा निवासी 35 वर्षीय हेमन्त अग्रवाल मोटर सायकल बेचने के फिराक में घूम रहा है,तथा पुलिस को मिली जानकारी के बाद उक्त टीम ने जिला क्राइम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार के नेतृत्व में मौके पर पहुँच घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है।
पुलिस ने हेमन्त अग्रवाल के निशानदेही पर 07 मोटरसायकल बरामद किया है,जिसमे CG-04KD-7255 होण्डा साईन जो समोदा थाना आरंग,CG-04GA-3688 एक्टिवा मन्दिर हसौद रायपुर,CG04KL-8872 प्लेटिना सोरम सिंघी ,खल्लारी CG04LH-2588 डीलक्स आरंग,CG06GJ-3724 डीलक्स कोमाखान,CG04CX-2175 डिस्कवर फिंगेश्वर,CG04-7885 महासमुंद शामिल है,जिसकी कीमत तीन लाख पचास हजार बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 41(16+4)CRPC/379,34,IPC के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।