बलरामपुर. जिले के पुलिस ने सरहदीय इलाक़े झारखंड, उत्तरप्रदेश से जुड़े होने के कारण राज्य में आपराधिक गिरोह के सक्रिय होने के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में चौकस सुरक्षा व्यवस्था व संदिग्ध गतिविधियों पर रोकथाम हेतु जिले के सभी बॉर्डर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया. तथा चेकिंग के दौरान बरियों पुलिस ने अम्बिकापुर की ओर जाने वाली गुप्ता बस क्रमांक CG-15-AB-0557 के कंडेक्टर व खलासी के द्वारा अवैध रूप से नशीला पदार्थ कफ़ सिरप का परिवहन करते पाया.
बस के डिक्की में छुपाये थे. नशीली दवाईयां
पुलिस द्वारा चौकी बरियों के सामने बस को रोककर चेक किया गया. तो उक्त बस के डिक्की में दो बैग से भरा नशीला पदार्थ कफ सिरप पाया गया. तथा दोनो आरोपी अनुप कुमार मिंज आत्मज प्रभुराम, जाति उरांव, उम्र 20 साल, निवासी नीलकंठपूर थाना कुसमी, जिला बलरामपुर व अरविंद दुबे आत्मज राजेश तौल दुबे, उम्र 38 साल, निवासी पुरुबडीहा थाना चैनपुर, जिला पलामू झारखंड.. दोनों से कुल 280 नग कफ़ सिरप बरामद किया गया. तथा उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया.
कार्यवाही में रहे शामिल.
वहीं संपूर्ण कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक रूपेश नारंग, सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शशिशेखर तिवारी, अभिषेक दुबे, आरक्षक रिंकू गुप्ता, शैलेन्द्र तिवरी, शिवलाल कुजूर, मुकेश गुप्ता, बबलू बेक, मिथलेश पाठक, नागेंद्र पांडेय, महिला आरक्षक अनुपमा कपूर, पूनम पैकरा सक्रिय रहे..