चिटफंड कंपनी ग्रीनरे के एजेंट मौलाना वलीउल्लाह की सम्पति की जांच की मांग 

कोरबा
देश के कई राज्यो में लोगो का करोडो रुपये का चूना लगाने वाली चिट फंड कंपनी ग्रीन रे इंटरनेशनल के कोरबा के ऐजेंट मौलाना वलिउल्लाह के खाते में 33 लाख रुपये पर पीडित लोगो ने संदेह जताया हैं । जिसको लेकर निहारिका  स्थित संयुक्त आयकर आयुक्त कार्यालय पहुचकर चिट फंड कंपनी के शिकार हुये ग्राहको ने आयकर अधिकारी से ऐजेंट मौलाना वलिउल्लाह कि संपत्ति की जांच करने की मांग ।  गौरतलब हैं कि कोरबा में इस कंपनी ने तीन करोड रुपये का चुना लगाया हैं । शिकायतकर्ता की माने तो मौलाना के काम में आखिर कैसे 33 लाख रुपये अपने और पत्नि के नाम से ग्रीन रे कंपनी में जमा कराया..घर और लाखो की संपत्ति कैसे बनाई । इधर आयकर अधिकारी का कहना हैं कि संबंधित शिकायत को रायपुर और बिलासपुर के अधिकारियो के पास भेजा जाएगा और अधिकारियो से निर्देश के बाद आगे की कारवाई कि जाऐगी ।