- खबर का असर
अम्बिकापुर
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मात्र एक चर्म रोग विशेषज्ञ के छुट्टी पर रहने के कारण मरीजों को हो रही परेशानी अब नहीं होगी। प्रकाशित खबर के बाद प्रबंधन व प्रशासन की पहल पर एक और मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति चर्म रोग विभाग में कर दी गई है। इस पहल से अब विशेषज्ञ डां के नहीं रहने पर भी मरीजों को उपचार की सुविधा मिल पा रही है।
विदित हो कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मात्र एक चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ पीके सिन्हा के छुट्टी पर रहने से चर्म रोग से ग्रसित मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वर्तमान में डॉ सिन्हा छुट्टी पर हैं, इस वजह से काफी मरीज हर रोज अस्पताल आकर बिना उपचार कराये या तो वापस लौट जा रहे थे या फिर बाहर निजी अस्पतालों में मोटी रकम खर्च कर अपना उपचार कराने विवश थे। चर्म रोग विभाग में रोजाना 40 से 50 की संख्या में पीडि़त उपचार के लिये पहुंचते हैं। मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुये फटाफट न्यूज डांट काँम मे 26 दिसम्बर की खबर प्रकाशित की थी। प्रबंधन व प्रशासन ने मरीजों को हो रही इस परेशानी को गंभीरता से लिया और डॉ सिन्हा के छुट्टी पर होने के कारण विभाग में एक मेडिकल ऑफिसर डॉ रवि सोनी की नियुक्ति कर दी गई है।