बजट की कमी का रोना रो रहा नपा चांपा
नही मिलता जिला प्रशासन से सहयोग
जांजगीर चांपा (संजय यादव) हसदेव महोत्सव के आयोजन 27 जनवरी से चांपा के भालेराय मैदान मे होने जा रहा हैं. तीन दिवसीय महोत्सव मे राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन से लेकर बालीवुड कलाकारो को कार्यक्रम में बुलाया जा रहा हैं। मुख्य नगर पालिका के सीएमओ की माने तो हसदेव महोत्सव को बजट लगभग 10 लाख के करीब होता हैं. पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजन समिति को किसी प्रकार की आर्थिक मदद नही मिल पाती, इसलिए समिति द्वारा आस पास के लोगो से चंदे के तौर पर सहयोग मांग कर हसदेव महोत्सव को आयोजन कराया जाता हैं.
गौरतलब है की जहां राज्य सरकार छ.ग. कला संस्कृति को बढ़ावा देने की बात करती है वही दूसरी ओर इस प्रकार के एतिहासिक आयोजनों में किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नही देती जिससे आयोजनकर्ता को प्रदेश की कला संस्कृति को बचाने में ब़डी परेशानीयो का समाना करना पड़ता है। वही शहर सें प्रकाश इंडस्ट्रीज के सहयोग से देा वर्षेा से कार्यक्रम का आयोजन होते आ रहा है। चाम्पा नगर पालिका के अध्यक्ष भी इस बात से खपा है की इस आयोजन के लिए राज्य के मुखिया रमन सिंह को भी आमंत्रण दिया गया पर एन वक्त पर उनका नही आ पाने से लोगो में रोष हैं. नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल का कहना हैं जिला प्रशासन से हमारे द्वारा महोत्सव के लिए बार-बार बजट बना कर भेजा जा है पर खर्चे के हिसाब से प्रशासन हमे कुछ खास सहयोग नही देता. महोत्सव मे कलाकारो की व्यवस्था मे भी काफी खर्च होता है पर आयोजन समिति आसपास के लोगो से चंदा मांग कर आयेाजन को पूरा कराया जाता हैं। इस क्रार्यकम्र मे लोगो अपने कला संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलता हैं लोगो को अपने धरोहर को बचाने के लिए एक आयोजन के रूप में सब का सहयोग मिलता हैं। आयोजन के तैयारी भी आयोजन समिति द्वारा जोर शोर की जा रही है। वहीं यह आयोजन लगातार 2 वर्षो के किया जा रहा है। आने वाले समय में जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहयोग नही मिलने से इस प्रकार की आयोजन कुछ दिनो मे बंद हो जायेगा।