रायपुर
रायपुर से17 किलोमीटर दूर चंदखुरी को भगवान राम की मां कौशल्या की जन्म स्थली माना जाता है। यहां के मंदिरों की एक प्रमुख खास बात यह है कि यहां के मंदिर तालाब के बीच में स्थित हैं। 8 वीं शताब्दी में बना हुआ एक शिव मंदिर भी यहां है जिसका वास्तुशिल्प कमाल का है। पूजा अर्चना के लिए यहां एक दशक पहले एक पुल का निर्माण भी कराया गया है।