गौ माता के दबाव मे किसानो को मिला बोनस…….. टी.एस

अम्बिकापुर(फटाफट डेस्क) गौ माता के दबाव मे किसानो को धान का बोनस दिया जा रहा है और ये बोनस दिया नही जा रहा है ,, देना पडेगा ये सारी बाते छत्तीसगढ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अपने गृह जिले मे आयोजित एक स्थानिय कार्यक्रम मे कही,, दरअसल सिंहदेव अपने गृह जिले सरगुजा के सीतापुर विधानसभा मे आयोजित एक चक्काजाम कार्यक्रम मे पहुंचे थ,,  नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने रमन सरकार द्वारा हालिया धान बोनस के किए गए एलान पर कटाक्ष करते हुए ये सारी बाते कही है ,,, गौरतलब है कि कुछ घंटे पहले ही मुख्यमंत्री डां रमन सिंह ने प्रदेश के किसानो को पिछले साल का बोनस देने का एळान किया है,,

कभी जोगी के कट्टर समर्थक माने जाने वाले कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत किसी भी कार्यक्रम मे श्रीसिंह देव शरीक नही होते थे,, लेकिन गुरूवार को सीतापुर विधायक अमरजतीत भगत द्वारा एनएच के खस्ताहाल मे आयोजित चक्का जाम मे श्री सिंहदेव शामिल हुए ,,,

इधर कार्यक्रम के बाद सिंहदेव ने पत्रकारो के सवाल मे रमन सरकार के हालिया एलान का जमकर माखौल उडाया और धान बोनस के मामले मे पत्रकारो द्वारा पूंछे सवाल पर कहा कि बोनस दिया नही जाएगा ,, सरकार को बोनस देना पडेगा ,, श्री सिंहदेव ने कहा कि दिया जाता तो 2013-14 मे मुख्यमंत्री दे देते ,,, और अगर सरकार को देना पडता तो पहले साल दूसरे साल , तीसरे साल दे देते ,,,,, जब इस प्रकार का दवाब बना है , आम लोगो के साथ कांग्रेस ने भी दबाव बनाया और जब गौ माता वाले मुद्दे ने दबाव बनाया तो सरकार बोनस दे नही रही है,,, उनको देना पड रहा है।