जीपीएम.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मतदान शुरू होने से पहले ट्विटर पर मरवाही की जनता से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की है… इसके साथ ही लिखा है कि-
मेरे प्यारे मरवाही वासियों!
आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है।
मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए अमित जोगी ने लिखा-
आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी,
मेरे पिताजी स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी न तो षड्यंत्रकारी थे और न ही उन्होंने किसी को 18 सालों तक ग़ुलाम बनाए रखा।उनके स्वर्गवास के बाद भी आप सभी मर्यादाओं को लांघते हुए उन्हें लगातार अपमानित कर रहे हैं।
मैं तो आपको माफ़ कर दूँगा लेकिन मरवाही के लोग उनके ‘कमिया’ का अपमान कभी माफ़ नहीं कर पाएँगे। इसका प्रमाण आपको आज ही दिख जाएगा।
घमंडी का घमंड टूटेगा
सत्ता का मद फूटेगा
मरवाही की होगी जीत
जन-जन है आज अजित
ईश्वर आपको सदबुद्धि दें!
न ही मेरे पिताजी स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी षड्यंत्रकारी थे और न ही उन्होंने किसी को 18 सालों तक ग़ुलाम बनाए रखा।उनके स्वर्गवास के बाद भी आप सभी मर्यादाओं को लांघते हुए उन्हें लगातार अपमानित कर रहे हैं।मैं तो आपको माफ़ कर दूँगा लेकिन मरवाही के लोग कभी नहीं!ईश्वर आपको सदबुद्धि दें https://t.co/df1S49i7FX
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) November 3, 2020