सीतापुर अनिल उपाध्याय :गौरवपथ के आजू-बाजू संचालित होने वाली मटन दुकाने अब नगर पंचायत द्वारा तय जगह पर संचालित होंगी।इस संबंध में एस डी एम पुष्पेंद्र शर्मा ने नगर पंचायत सभाकक्ष में मटन व्यवसायियों की बैठक बुलाई और सभी को अपनी दुकानें स्लॉटर हाउस खाल बगीचा के पास व्यवस्थित करने के निर्देश दिये।बैठक के दौरान दुकानदारों द्वारा मोहलत कुछ दिनों की मोहलत माँगे जाने पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुये एस डी एम ने दुकानदारों को 20 अप्रेल तक मोहलत देते हुये 21 अप्रेल से निर्धारित स्थान पर मटन दुकान लगाने के निर्देश दिये है अगर इसके बाद भी हटरी में दुकान संचालित होता पाया गया तो प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ जब्ती की भी कार्रवाई किया जायेगा।इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभावती सिंह,उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल,पार्षद परमेश्वर गुप्ता कृष्ण कुमार अग्रवाल एल्डरमैन स्नेहलता गुप्ता तहसीलदार विजेंद्र सिंह सारथी सी एम ओ एस के तिवारी राजस्व निरीक्षक गिरवर दास लिपिक विक्रांत सोनी लेखापाल जितेंद्र गुप्ता बबली दास अनिल गरेवाल भोला गुप्ता आदि उपस्थित थे।