रायपुर. गृह मंत्रालय ने लोकसभा चुनाव में नक्सली हिंसा की आशंका वाले 79 जिलों की सूची जारी की है। ये जिले झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत नौ राज्यों में हैं। इनमें खूंटी (झारखंड) को सबसे खतरनाक बताया गया है। बस्तर (छत्तीसगढ़) दूसरे और गुमला (झारखंड) तीसरे स्थान पर है।
इन 79 जिलों को तीन श्रेणियों ‘ए, ‘बी और ‘सी में बांटा गया है। ए श्रेणी में 33 जिले हैं। मंत्रालय ने सभी राज्यों को चुनाव के दौरान यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। झारखंड के डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि हमने नक्सल-विरोधी अभियान शुरू कर दिया है। हम नक्सलियों को हावी नहीं होने देंगे।
चुनाव के दौरान व्यापक सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश
छत्तीसगढ़ के प्रभावित जिले
ए श्रेणी : बस्तर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव
बी श्रेणी: धमतरी, गरियाबंद, बालोद, बलरामपुर
सी श्रेणी : रायगढ़, जसपुर, महासमुंद, सरगुजा
महाराष्ट्र
ए श्रेणी: गढ- चिरौली, बी श्रेणी : गोंदिया
आंध्रप्रदेश ए श्रेणी : विशाखापट्टनम, खम्मम
गृह मंत्रालय के सुझाव
कम्युनिकेशन ग्रिड : सुरक्षा बलों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए कम्युनिकेशन ग्रिड हो। राज्य स्तर पर संबंधित लोगों की सभी मुद्दों पर बैठक हो।
ए श्रेणी जिलों में पहले चरण में चुनाव : मंत्रालय ने अतिसंवेदनशील जिलों में पहले चरण में चुनाव कराने की सलाह दी है। चुनाव आयोग को भी सूची दी गई है।
एंटी नक्सल अभियान : राज्य पुलिस केंद्रीय बल के साथ संबंधित जिलों में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाए। विस्फोटक सामग्री को भी खोज निकालने की बात कही गई है।