छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 18 दिसम्बर को राज्य के महान समाज सुधारक और सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरू बाबा घासीदास की जयंती के अवसर पर सतनामी समाज सहित राज्य और देश की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. सिंह ने उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा है कि गुरू बाबा घासीदास छत्तीसगढ़ महतारी और भारत माता के अनमोल रत्न थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के ग्राम गिरौदपुरी की पावन धरा पर लगभग ढाई सौ वर्ष पहले जन्म लेकर सम्पूर्ण मानव समाज को सत्य, अहिंसा, दया, करूणा और परोपकार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू घासीदास जी के अनमोल विचार सभी लोगों के लिए हमेशा प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं और हमेशा रहेंगे। उनके विचारों की रौशनी मानवता के मार्ग पर चलने के लिए देश और दुनिया को हमेशा राह दिखाती रहेगी। डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर सभी लोगों की सुख-समृद्धि तथा छत्तीसगढ़ और देश की तरक्की और खुशहाली के लिए गुरू बाबा घासीदास से आशीर्वाद की कामना की है।