गाँव के इस पान ठेले में भी शुरू हुआ कैशलेस लेन-देन ..!

अम्बिकापुर
शासन द्वारा कैषलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों एवं आम नागरिकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए जिला विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर प्रषिक्षकों द्वारा लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है। जिले में कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्षन  में व्यापारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम लोगों को कैषलेस लेन-देन के लिए विभिन्न माध्यमों की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।  सीतापुर बस स्टैण्ड के समीप स्थित राजू पान ठेला में भी कैषलेस लेन-देन की शुरूआज हो चुकी है। राजू ने बताया कि वर्तमान में पेटीएम के माध्यम से कैषलेस लेन-देन कर रहा है। उसने बताया कि इस प्रक्रिया में ग्राहक के पास मोबाईल फोन होना आवष्यक है। इसका फायदा यह है कि एक तो नगदी की आवष्यकता नहीं पड़ती और न ही खुल्ले पैसे की जरूरत होती है। ग्राहक को जितने पैसे देने होते हैं, उतना ही पैसा वह मेरे मोबाईल में प्रदान कर देता है। राजू ने बताया कि इस लेन-देन से अधिकारी-कर्मचारी सहित मोबाईल धारक आम आदमी उसकी दुकान पर उत्सुकतापूर्वक आते हैं और पान खाकर चले जाते हैं। उसने वर्तमान आवष्यकता को ध्यान में रखकर दूसरे दुकानदारों से भी कैषलेस लेन-देन करते हुए अपनी दुकानदारी को बेहतर ढंग से चलाने का आग्रह किया है।