गरियाबंद.. जिले के उदंती अभ्यारण्य समेत समूचे वन महकमे में खुशी का माहौल है..और वह खुशी इसलिए है..क्योकि खुशी ने पहली बार खुशी दी है..उदंती अभ्यारण्य में मौजूदा दौर में 11 राजकीय पशु वनभैंसा है..जिसमे से मादा वन भैसा केवल दो ही है..एक खुशी और दूसरी उसकी माँ आशा..ऐसे में विभाग ने एहतियात के तौर पर विशेषज्ञ चिकित्सको की निगरानी में खुशी का प्रसव कराया है..और लंबे समय बाद उदंती में खुशी का माहौल है..
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आये विशेषज्ञ चिकित्सको की निगरानी में राजकीय पशु वन भैसे (खुशी) का सफल प्रसव कराया गया है..प्रदेश में राजकीय पशु की घटती आबादी को लेकर विभाग चिंतित है..और वन भैसे की प्रजाति को संरक्षित करने में समूचा महकमा जुटा हुआ है.. ऐसे में आई खुशी की खबर ने न केवल महकमे को खुश किया है. बल्कि उनके प्रयासों में तेजी आ गई है..वही वन विभाग को खुशी से मादा बच्चे की उम्मीद थी..लेकिन खुशी ने नर बच्चे को जन्म दिया है.