कोरबा
कोरबा में एक व्यापारी से एक लाख साबुन के सप्लाई के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया हैं । दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामणि स्थित पवन पवन ट्रेडर्स ट्रेड को 14 अक्टूबर को पत्थलगांव से राजेश अग्रवाल नाम से एक व्यापारी बनकर फोन कॉल आया । उसने दो सौ पेटी निमा साबून का आडर किया । और दूसरे दिन राजेश अग्रवाल बनकर खुद कोरबा आया और पवन ट्रेडर्स से दो सौ पेटी निमा साबून पिकप में लोड कर ले गया । पेंमट के लिये फोन लगाने पर मोबाईल बंद मिला । पवन संचालक ट्रेडर्स के संचालक ने पता चला की राजेश अग्रवाल नाम का कोई व्यापारी पत्थलगांव मे रहता ही नहीं हैं । गौरव अग्रवाल ने अपना नाम बदल कर ठगी की है । आरोपी गौरव ने दो सौ पेटी साबून को खरसिया में बेच दिया था । पुलिस ने पिकप के डाईवर अब्दुल फत्हे खान को गिरफ्तार कर लिया हैं जिससे दो सौ पेटी साबून को जब्त कर ठंगी का मास्टर माईड गौरव अग्रवाल की तलाश शुरु कर दी हैं ।