कलेक्टोरेट में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला प्रशासन व भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा संयुक्त रूप से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
अपर कलेक्टर द्वय श्री रवि प्रकाश गुप्ताए श्री आर एक्का द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के छाया चित्र पर मार्ल्यापण व पुष्प अर्पित किया गया। इसके पश्चात स्काउट आंदोलन की परंपरा अनुसार प्रार्थना सभा प्रारंभ हुई। प्रातः स्मारणी से इसकी शुरुआत हुई। इसके बाद सरस्वती वंदनाए गुरुमहिमाए राम धुन के तहत बापू का प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम एवं नाम धुन। हिन्दूए मुस्लिमए सिखए इसाई धर्म की व्यक्तिगत प्रार्थना के बाद एक मिनट की मौन प्रार्थना की गई। फिर वी शैल ओव्हरकम और हर देश में तु हर वेश में तु का गान किया गया। अंत में शांति पाठ के साथ सर्वधर्म प्रार्थना सभा का समापन हुआ। प्रार्थना सभा का संचालन स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कोरबा श्री जीआर राठौरए सिटी मजिस्ट्रेट श्री डीके अग्रवालए डीके कौशिकए पीडी ओगरेए केपी मनहरए एच मसीहए डाण् पीआर कुंभकारए केके लहरेए गनेशी सोनकरए भरत वर्माए एमएल यादवए चंदप्रभा पासवानए सत्यभामा साहूए मोहम्मद कलीमए वाईके तिवारीए शांति झाए एसपी मिश्रा सहित विभागीय अधिकारीए कर्मचारी तथा स्काउट गाइडए रोवर रेंजरए एनसीसीए एनएसएस एवं स्कूल के छात्र आदि उपस्थित थे।