राजपुर पूरन देवांगन- क्षेत्र में कोयला तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है।पुलिस ने कोयला लोड दो महेंद्रा ट्रीपर सहित कोयला परिवहन में लगे पायलेटिंग कर रहे भाजपा नेता की एक जायलो कार एवं एक मोटरसाइकिल सहित दस लोगो को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महेंद्रा ट्रीपर क्रमांक CG 15 DC 6287 एवं एक शोल्ड महेंद्रा ट्रीपर से नरसिंहपुर-बरबसपुर के जंगलों से अवैध कोयला तस्करी होने वाला है।सूचना पर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और आरोपियों को पकड़ने रणनीति बनाते हुए घेराबंदी शुरू की गई। पुलिस ने कोयला तस्करी को पकड़ने दल बल के साथ नरसिंहपुर परसागुड़ी मार्ग पर पहुंच कर सड़क पर पत्थर एवं बल्ली रखकर रोड को ब्लॉक कर दिया एवं पुलिस के जवान आसपास के खेतो एवं मेड में छुप गए। जैसे ही दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन जिसमें महिंद्रा जायलो वाहन एवं दो महिंद्रा ट्रीपर जिसमें अवैध कोयला लोड था ब्लॉक किए गए स्थान पर रुके तो तत्काल पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने जब वाहन में लोड कोयला के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई तो आरोपी प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 41 (1-4),एवं 379 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि जायलो वाहन मालिक लुंड्रा क्षेत्र में ईंट भट्ठा का काम करता है और उक्त व्यक्ति के लिए कोयले की आवश्यकता पड़ने पर वह अपने रिश्तेदार बरबसपुर निवासी शिव कुमार यादव से संपर्क किया जिसके बाद उसने बरबसपुर से अवैध उत्खनन कर कोयला उपलब्ध करा देने के आश्वासन पर लुंड्रा से धौरपुर राजपुर होते हुए प्रतापपुर के बरबसपुर कोयला लेने पहुंचे थे।इस पुरे कार्यवाई में पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी किशोर केवट के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक के पी सिंह प्रधान आरक्षक विवेक मणि तिवारी श्यामलाल भगत शिवशरण पैकरा आरक्षक पंकज पोर्ते प्रमोद यादव जमुना राजवाड़े प्रकाश बहादुर थापा अमर साय एवं उमेश यादव सक्रिय थे।
भाजपा नेता की वाहन कर रही थी पायलेटिंग का काम:-
कोयला तस्कर अवैध कोयला ले जाने बड़ी शातिर तरीके से अंजाम दिया जा रहा था।कोयला तस्करी में लगे दोनों महिंद्रा ट्रिपर को फॉलो करने के लिए एक भाजपा नेता सभापति की जायलो वाहन क्रमांक CG 15 B 9768 एवं एक हीरो होन्डा मोटरसाइकिल क्रमांक CG 15 CP 3067 को आगे लगाया गया था जिससे सड़क पर आने जाने वाले हर व्यक्ति की सूचना दी जा रही थी। जिससे पीछे चल रहे कोयला लोड वाहन सतर्क रहें।
इन पर की गई कार्यवाई:- कोयला तस्करी की सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई एवं वाहनों को रोकने सड़क पर बल्ली एवं पत्थर लगाकर रस्ता जाम कर दिया।जैसे ही वाहन पहुंची पुलिस ने मौके पर से मोटरसाइकिल चालक एवं जायलो चालक सहित उसके मालिक तथा दोनों ट्रीपर चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि जायलो में बैठने वाला व्यक्ति उस वाहन के मालिक है एवं पीछे चल रहे दोनो महिंद्रा ट्रीपर का भी उसी का है जिसमें दूसरे ट्रिपर में मालिक का लड़का बैठा था।पुलिस ने नवापारा लुंड्रा निवासी सोल्ड ट्रिपर के चालक मोहनलाल उर्फ बाणु 22 वर्ष डाँड़पारा धौरपुर निवासी बसंत कुमार सोनवानी 18 वर्ष लुंड्रा निवासी जायलो चालक मनीष सोनी 23 वर्ष लुंड्रा निवासी धर्मसाय 20 वर्ष लुंड्रा लोहरपारा निवासी अजय कुमार 32 वर्ष रमुना झारखंड निवासी पवन कुमार सोनी 25 वर्ष अमेंरी थाना सरिया रायगढ़ निवासी सुरेश पटेल 28 वर्ष चलगली थाना लुंड्रा निवासी संतोष कुमार यादव 27 वर्ष लुंड्रा निवासी ट्रीपर चालक भागुड़ 35 वर्ष एवं बरबसपुर थाना प्रतापपुर निवासी मोटरसाइकिल चालक शिवकुमार यादव 37 वर्ष को गिरफ्तार किया है।।