सूजरपुर
- कोयला माफियाओ को नजरअंदाज ,, छोटे चोरो पर कार्यवाही
- भटगांव पुलिस की कार्यवाही पर उठने लगा है सवाल
सूरजपुर जिले मे इन दिनो कोयला कि अवैध तस्करी जोरो पर है । कोयला तस्करो द्वारा भोले भाले ग्रामीणो से कोयला खदानो से कोयला चोरी कराया डा रहा है। और ग्रामीणो द्वारा इकट्ठा किए गए कोयले को बडे तस्कर बनारस मंडी या फिर जिले की ईट भट्टा और ढाबो मे स्पलाई करते है। लेकिन ग्रामीणो को चंद रुपयो का लालच देकर बडे पैमाने मे कोयला की तस्करी करने वाले लोगो को नजरअंदाज करने वाली भटगांव पुलिस अब बोरे मे कोयला चोरी करने वाले पर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा रही है।
भटगांव पुलिस ने खदानो से कोयले कि चोरी कि शिकायत पर बरपारा गांव के कई घरो मे दबिश दी। जंहा से अलग अळग घरो की बाडी और घर के अंदर से पुलिस ने लगभग बीस टन कोयला बरामद किया है। वही आधे दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ पुलिस ने अपराध भी पंजीबद्द किया है। इधर भटगांव पुलिस कि इस कार्यवाही से जंहा ग्रामीणो में हडकंप मचा है ,,वही सूरजपुर और अम्बिकापुर मे रहकर ग्रामीणो से ये काम करवाने वाले बडे कोयला माफिया पुलिस की इस कार्यवाही के बाद सतर्क हो गए है।