जांजगीर-चांपा
जांजगीर जिला जेल के सैकडों कैदियों को आत्म सुधार के लिए तीन दिवशीय ज्ञान योग शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में कैदियों को फिर से कोई गलत कार्य नहीं करने और भविष्य में जेल से छुटने के बाद आत्म सुधार करते हुए अन्य लोगों को अपराध से दुर रखने का कार्य करने का प्रवचन दिया गया है। इसके अलावा इनकों शपथ धिलाई गई है कि, वे सभी अवगुण त्याग सिर्फ सदगुणों को धारण करेंगे, तथा अपने किये अपराध पर पछतावा करते हुए, आन्य लोगों के ऐसे अपराध से मुक्त करने का प्रयास करेंगें ।
प्रजापिता ब्राम्हाकुमारी समिती द्वारा आयोजित इस राजयोग शिवीर का कैदियों में काफी असर भी दिख रहा, शिविर में इनकी खाश रुची देखी गई है। कैदियों ने कहना है कि यह उनका ई·ार के साथ साक्षात्कार जैसा है, साथ ही उनको आभास हो रहा है कि उन्होने समाज और मानवता के प्रति गलत किया था, पर अब उनके पास सुधार और पश्चाताप का अवसर है । इस शिविर से कैदियों को ई·ार और मानवता के प्रति रखने का ज्ञान हुआ है।