रायपुर
केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार के बीच माओवाद नियंत्रण में लगे सुरक्षाबलों के खर्च पर विवाद की स्थिति बनने पर प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद छत्तीसगढ़ की एक बड़ी समस्या है। केन्द्र में जब यूपीए की सरकार थी तो राज्य की भाजपा सरकार केन्द्र पर और कांग्रेस पर भेदभाव के झूठे आरोप लगाती रही, लेकिन आज तो केन्द्र में और राज्य में दोनो जगह भाजपा के राजनाथ सिंह केन्द्रीय गृहमंत्री है। भाजपा की सरकारे है। भाजपा के नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री है। इसके बावजूद इतने गंभीर मामले में केन्द्र और राज्य सरकार के बीच मतभेद होना दुखद और चिंतनीय है। राज्य की एक बड़ी समस्या वामपंथी उग्रवाद को लेकर भाजपा गंभीर नहीं है, संवेदनषील नहीं है। चाहे धान खरीदी का मामला हो या वामपंथी उग्रवाद से निपटने का मामला हो, छत्तीसगढ़ की जनता को भाजपा से निराषा हुई है। केन्द्र की भाजपा सरकार ने हाथ धुलाने, झाडू पकड़ाने और प्रधानमंत्री के विदेष यात्रा के अलावा देष को कुछ भी नहीं दिया। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने गरीबों के राषन कार्ड छीनने, एक-एक दाना धान खरीदने का वादा नहीं निभाने और जहरीली दवा नसबंदी कांड के अलावा छत्तीसगढ़ को कुछ भी नहीं दिया। बीजेपी पर सीजी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुये प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि 1 साल भी नहीं बिता है लेकिन भाजपा का गरीब विरोधी, किसान विरोधी और सीजी विरोधी चरित्र उजागर हो गया है।