केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने रायपुर में देश के पहले वन स्टाप सेंटर का किया उद्घाटन

रायपुर 

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने गुरुवार को रायपुर में देश के पहले वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया। जिला अस्पताल परिसर में बने इस सेंटर में उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को 24 घंटे चिकित्सीय व कानूनी मदद दी जाएगी।
मेनका सुबह की फ्लाइट से रायपुर पहुंचीं और यहां से 30 किलोमीटर दूर नवागांव गईं। वहां आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र व महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित रेडी-टू-ईट उत्पादन यूनिट का निरीक्षण कर वह रायपुर लौटीं और यहां पुलिस लाइन स्थित जिला अस्पताल में बने वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, केैबिनेट मंत्री रमशीला साहू, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी, सांसद रमेश बैस, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, देवजी भाई पटेल, महापौर प्रमोद दुबे, जिपं अध्यक्ष शारदा वर्मा सहित कई नेता व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
क्या है वन स्टॉप सेंटर

37 लाख 67 हजार की लागत से रायपुर में निर्मित पांच बिस्तरों वाले वन स्टाप सेंटर में जरूरतमंद महिलाओं के लिए शारीरिक और मानसिक उपचार की व्यवस्था की जाएगी। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं की मदद के लिए निर्भया केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की गई थी। इसी कड़ी में केन्द्र सरकार द्वारा रायपुर सहित पूरे देश के 20 जगहों पर वन स्टाप सेंटर स्थापित करने की मंजूरी दी गई है। रायपुर में बना यह सेंटर देश का सबसे पहले बनने वाला वन स्टॉप सेंटर है।

महिला सम्मेलन और योजनाओं समीक्षा
केंद्रीय मंत्री वन स्टॉप सेंटर के उद्घाटन के बाद बूढ़ा तालाब के पास इंडोर स्टेडियम में आयोजित महिला सम्मेलन में भी शामिल हो रही हैं। उसके बाद वह मंत्रालय (महानदी भवन) के समिति कक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित बैठक में एकीकृत बाल विकास सेवाएं, एकीकृत बाल संरक्षण योजना सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगी।