अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड के दल को पोषण अभियान मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ दल से सम्मानित किया गया है. नई दिल्ली के चाणक्य पुरी स्थित कंवेंशन हाल में आज केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं दो लाख पचास हजार रुपये के चेक दल के सदस्यों को दिया गया. प्रशस्ति पत्र एवं चेक प्राप्त करने हेतु बतौली के परियोजना अधिकारी पी.आर.एक्का, पर्यवेक्षक वैजंती पैकरा एवं शान्ति, आंगनबाडी कार्यकर्ता रेजिना,एएनएम असुंता, मितानिन प्रफुल्ला, आँगनबाड़ी सहायिका सुनैना उपस्थित थे.
गौरतलब है कि जिले के युवा कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में जिले में कुपोषण मुक्ति हेतु अनेक सकारात्मक पहल किये जा रहे हैं. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चो को हर सप्ताह अंडे एवं सोयाबीन बड़ी खिलाने की योजना तथा विभागीय योजनाओ की कड़ी नागरानी से क्रियान्वयन विशेष रूप से शामिल है. कलेक्टर डॉ मित्तर ने जिले को मिली इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों को बधाई दी है.
यह पुरस्कार पोषण अभियान की दो विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड के दल में शामिल आंगनबाडी कार्यकर्ता, एएनएम, पर्यवेक्षक, मितानिन एवं सहायिका शामिल हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी निशा मिश्रा ने बताया कि बतौली विकास खंड के ग्राम कालीपुर में कार्यरत आंगनबाडी कार्यकर्ता रेजिना, एएनएम असुंता, मितानिन प्रफुल्ला, आंगनवाडी सहायिका सुनैना एवं पर्यवेक्षक शान्ति उइके द्वारा संयुक्त रूप से कार्य करते हुए. क्षेत्र को कुपोषण मुक्त करने गृह भेंट, ग्राम स्वास्थ, स्वच्छता एवं पोषण दिवस, अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना, समुदाय आधारित गतिविधियो का आयोजन, शैक्षणिक संस्था एवं स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, ग्राम पंचायतो में जागरूकता कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम, हाट-बाजार के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम, स्थानीय त्यौहार में जागरूकता आदि कार्यक्रम किया गया.
उन्होंने बताया कि आंगनबाडी केंद्र कालीपुर में 5 कुपोषित बच्चे दर्ज थे. इनके संयुक्त प्रयास से पांचो बच्चे कुपोषण से बाहर आ गए. केंद्र में दर्ज सभी गर्भवती महिलाओं को प्रतिदिन आंगनबाडी केन्द्र में महतारी जतन अंतर्गत गरम भोजन आकर्षक थाली सतत रूप से दिया जा रहा है.