सूरजपुर..छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव सर पर है..और विभिन्न राजनैतिक दलों में टिकट बंटवारे की अटकलें तेज हो गई है..वही मौजूदा दौर में प्रदेश की सत्ता में काबिज भाजपा में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की फेहरिस्त लम्बी होती जा रही है..ऐसे में टिकट बंटवारे के सारे मापदंडों के आधार पर भाजपा प्रत्याशी चयन की रणनीति तैयार करने की कवायद में जुटी हुई है..वही छत्तीसगढ़ के 90 विधान सभा सीटो में से एक सरगुजा की प्रेमनगर सीट है..जहाँ भाजपा के कई नेता टिकट के जद्दोजहद में है..और अब यह देखना अहम होगा की वर्तमान समय मे कांग्रेस के कब्जे रही प्रेमनगर से भाजपा किसी चुनावी मैदान में उतारती है…
दरसल सरगुजा के प्रेम नगर विधानसभा सीट से 2003 के चुनाव में रेणुका सिंह जीतकर आई थी..और दो बार विधायकी पारी खेलने के बाद रेणुका सिंह 2013 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खेलसाय सिंह से चुनाव हार गई थी..वही अब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है..और भाजपा फिर से सत्ता में आने मिशन 65 का दाव खेलने आतुर है..ऐसे में प्रेमनगर सीट से भाजपा की ओर से सीमा सिह जनपद अध्यक्ष प्रेमनगर,पुष्पा सिंह जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा,पूर्व मंत्री रेणुका सिह,रामकृपाल साहू,भाजपा जिलाध्यक्ष, भीमसेन अग्रवाल तथा बाबूलाल अग्रवाल..इस सीट से किश्मत आजमाने के इच्छुक है..पर सत्ता संगठन की टिकट बॉटने की प्रक्रिया निर्धारित करेंगे की किसे टिकट दिया जाना उचित होगा..यह चुनाव भाजपा के लिए इसलिए अहम होगा की भाजपा लगातार तीसरी पारी खेलने के बाद चौथी पारी भी खेलना चाहेगी..ऐसे में भाजपा कोई रिस्क नही लेना चाहेगी और उसे जीतने वाले चेहरे को ही चुनाव मैदान में उतारना होगा..
वैसे दावेदारों की बात करे तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में निर्विरोध चुनाव जीतने वाली जनपद अध्यक्ष सीमा सिंह का पलड़ा भारी है..क्योकि उन्होंने सरगुजा सम्भाग में त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था…
बहरहाल टिकट किसे मिलेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा..लेकिन टिकट के रेस में दौड़ लगा रहे नेताओ ने जनसम्पर्क अभियान शुरू कर बूथ लेवल तक पहुँच रहे है..जिससे उन्हें टिकट मिलने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान कड़ी मशक्कत ना करनी पड़े..