कांग्रेसी विधायको ने बधाई देकर रमन को याद दिलाया धान का समर्थन मूल्य।

congressप्रेस विज्ञप्ति

अम्बिकापुर

कांग्रेस के विधायकों ने मुख्यमंत्री डाँ. रमन सिंह को चुनावी वादों को याद दिलाते हुए 2100 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदने, धान खरीदी पर सत्रांरभ बोनस दिये जाने की मांग की है। सरगुजा एवं बस्तर के विधायकों ने मुख्यमंत्री को बदले की भावना से कार्य न करने की नसीहत देते हुए, जनहित के मुद्दों पर ध्यान देने का आग्रह किया है। प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष और अम्बिकापुर विधायक टीएस सिंहदेव, सीतापुर विधायक अमरजीत भगत, सूरजपुर विधायक खेलसाय सिंह, लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी महाराज, सामरी विधायक डाँ. प्रीतम राम, रामानुजगंज विधायक बृहस्पित सिंह, बस्तर के कांग्रेसी विधायकों कवासी लखमा, देवती कर्मा, दीपक बैज, लखेष्वर बघेल, मोहन मरकाम, संतराम नेताम, मनोज मंडावी एवं शंकर ध्रुवा ने संयुक्त बयान जारी कर सर्वप्रथम मुख्यमंत्री डाँ. रमन सिंह को तीसरी पारी के लिये बधाई दी साथ ही उन्हें जनता से किये गये वादों की याद भी दिलाई। विधायकों ने चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप 2100 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदने, धान खरीदी पर खरीदी दिनांक से बोनस, सभी को राषन कार्ड दिये जाने जैसे वादों को अविलंब पुरा करने की मांग रखी है। आदिवासी अंचल के विधायकों ने सत्ता की तीसरी पारी सम्हालते ही षिक्षाकर्मीयों को पूर्व में दी गई वेतन वृद्धि वापस लेने और बिजली बिल बढ़ोत्तरी को अव्यवहारिक तथा बदले की कार्यवाही करार देते हुए फैसले को वापस लेने की नसीहत दी है। विधायकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जनहित के मुद्दे और आदिवासी अंचल की अनदेखी हुई तो कांग्रेसी इस बार मुखर विरोध करेंगे।