सुकमा..प्रदेश के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर जिले के सुकमा में आयी आफत की बारिश ने कहर मचा दी है..पछले सप्ताह भर से हो रही मूसलाधार बारिश से लोगो का जन जीवन अस्तव्यस्त तो हुआ ही है..इसके साथ जिले के दर्जनों गांवों का सम्पर्क ब्लाक मुख्यालय से जिलामुख्यालय तक कट गया था..जिले के शबरी नदी के बढ़ते जल स्तर से लोग काफी प्रभावित हुए..जिसके चलते पड़ोसी राज्य उड़ीसा से भी जिले का संपर्क टूट गया था..मगर पिछले 24 घण्टो बाद लोगो ने राहत की सांस ली है..जब कहर बनकर बरसे बारिश की बूंदे थमी.. वही क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा तथा बस्तर सांसद दीपक बैज ने आज बारिश से प्रभावित सुकमा जिले का हवाई सर्वेक्षण किया..इस दौरान मंत्री और सांसद दोनो ने बाद प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है..
बता दे कि पिछले सप्ताह भर से सुकमा जिले में मूसलाधार बारिश के चलते लोगो जन जीवन प्रभावित हो गया..लोगो के घरों में पानी घुसने से लेकर नदी नालों के बढ़ते जलस्तर ने प्रशासन को भी परेशान कर दिया था..इस आफत की बारिश में भी स्थिति की मॉनिटरिंग खुद कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी शलभ सिन्हा कर रहे थे..और लोगो को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाने के काम मे नगर सेना के जवानों के अलावा सीआरपीएफ की मदद भी ली गई थी..और आज जिले के एकमात्र विधानसभा कोंटा के विधायक व प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा तथा बस्तर सांसद दीपक बैज ने हेलीकॉप्टर के जरिये बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया..