सूरजपुर जिले के प्रेमनगर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नृपेन्द्र सिंह को सूरजपुर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से प्रेमनगर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद से हटाते हुए पशुपालन विभाग सूरजपुर में पदस्त करने के आदेश दिए है.. दरअसल यह आदेश उस क्षेत्र के सरपंच संघ की शिकायत के बाद हुई है.. इस सम्बन्ध में फटाफट न्यूज ने भी प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था और साहब की शिकायत के साथ ही इनके पुराने कारनामो की फेहरिश्त भी समाचार में लिखी थी.. जिसके बाद सूरजपुर कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेते हुए नृपेन्द्र सिंह को प्रेमनगर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद हटाने का आदेश जारी कर दिया है..
दरअसल सीईओ के पद पर रहते हुए नृपेन्द्र सिंह पर आरोप था की वो सरपंचो से रिश्वत की मांग करते है.. इससे पहले भैयाथान जनपद सीईओ रहते हुए इन पर फर्जी ओडीऍफ़ की जानकारी देने सहित पशु विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सरगुजा कमिश्नर के जाँच के दायरे में भी आ चुके है.. अमूमन किसी भी मामले में इन पर अब तक कोई कार्यवाही नही हो सकी थी लेकिन इस बार कलेक्टर सूरजपुर ने बिना विलंब के पशु विभाग से जनपद पहुचे नृपेन्द्र सिंह को वापस पशु विभाग पहुचा दिया है…
देखें जारी आदेश की कापी –