सूरजपुर 25 नवम्बर 2014
कलेक्टर श्री जी.आर.चुरेन्द्र ने आज कलेक्टर जनदर्शन के कार्यक्रम में जिले के दूर-दराज से आये ग्रामीणांे की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना। उन्होने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को गम्भीरता पूर्वक लेकर उसका त्वरित निराकरण करें।
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ग्राम महेशपुर के समस्त ग्रामवासियों ने बिजली न लगने के संबंध में आवेदन किया। नगर पंचायत जरही के दिवाकर सिंह ने शासकीय भूमि में बेजा कब्जा कर घर बनाने के बाद घर बनाकर किराये मंे देना तथा शासन द्वारा खाली कराया गया भूमि को पुनः कब्जा करने के संबंध में। ग्राम रांई के रामशंकर ने मध्यान्ह भोजन का राशि दिलाने के संबंध में। ग्राम पंचायत अन्नपूर्णा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा सोसायटी को महिला बचत स्वयं सहायता समूह को दिलाने के लिए, ग्राम दवनसरा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा किये गये रोजगार गांरटी योजना के तहत मजदूरी का भुगतान रोजगार सहायक अंजनी गुप्ता के द्वारा नही किये जाने के संबंध में आवेदन किया है। ग्राम शिवनन्दनपुर के फिरोज आलम द्वारा सीमांकन कराने के संबंध मे, ग्राम महेशपुर प्रेमनगर के इनोद कुमार के द्वारा वन अधिकार पट्टा न मिलने के लिए, ग्राम परमेश्वरपुर के मानमति ने जननी सुरक्षा योजना की राशि पोस्ट आॅफिस प्रतापपुर से न मिलने के संबंध में, ग्राम कृष्णपुर के संतोष शर्मा ने कृषक मित्र के रूप में कार्य करने के संबंध में, तुलसी यादव द्वारा अभयपुर मेंन सड़क से शिवनगर तक बनाया जा रहा घटिया सड़क निर्माण के संबंध में, ग्राम पंचायत कमलपुर के सरपंच द्वारा ग्राम मंे राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत विस्तार तथा पूर्व में दिये गये आवेदन पर कार्यवाही न होने के संबंध में, ग्राम कैलाशपुर के सुखलाल साहू द्वारा जमीन खरीदने के लिए अनुमति के संबंध में, ग्राम सरहरी के समस्त ग्रामवासियों ने जंगली हाथियों द्वारा मकान क्षति की मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में, ग्राम गिरवरगंज के धनेश्वरी द्वारा इंदिरा आवास दिलाने के लिए, ग्राम दवना विकासखण्ड रामानुजनगर के चन्दर सिंह एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा प्रा0शा0 दवना कटेलपारा के स्कूल भवन के खेल मैदान को शिवनाथ कुंवर द्वारा खेत बनाकर खेती करने के संबंध में आवेदन किया है।