कलेक्टर ने अपने परिसर मे की साफ सफाई… मिली शराब की बोतल

COLLECTOR SURAJPUR CHURENDRA
COLLECTOR SURAJPUR CHURENDRA

सूरजपुर 12 जुलाई 2014

 

  • कलेक्ट्रेट परिसर का श्रमदान कर साफ सफाई किया गया
  • साफ सफाई के दौरान कलेक्टर के हाथ आई शराब की बोतल

 

कलेक्टर श्री जी.आर. चुरेन्द ने आज कलेक्टोरेट परिसर में स्टाफ के साथ श्रमदान कर स्वंय सफाई करने लग गये साथ में अपर कलेक्टर श्री एम.एल.धृतलहरे परियोजना निदेषक श्री लेयोस कुजुर एसडीएम श्री जे आर भगत डिप्टी कलेक्टर श्री के.पी.साय, श्रीमती नम्रता डोंगरे भी सफाई करनें लगे। जिला चिकित्सालय में भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाॅ के ताम्रकर सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारियों ने भी अपने परिसर का साफ सफाई किया। इस दौरान कलेक्टर ने परिसर मे लगे गाजर हास खुद साफ किए, लेकिन साफ सफाई के  दौरान ही वंहा  मिली शराब की बोतल को देखकर कलेक्टर ने नाराजगी भी जाहिर की।

कलेक्टर के हाथ मे शराब की बोतल..
कलेक्टर के हाथ मे शराब की बोतल..

 

 

 

सफाई अभियान में जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी सफाई करनें लगे सहायक आयुक्त कार्यालय से सहायक आयुक्त श्री संजय सिंह परियोजना प्रषासक श्री आर.के.शर्मा सहित स्टाफ के कर्मचारियों ने भी सफाई किया, खनिज कार्यालय से खनिज अधिकारी श्री एन.खलखो, श्री बंजारे खाद्य शाखा से श्री मनोज सारथी जिला सांख्यांकी कार्यालय से श्री के.एल चैधरी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.क.े अग्निहोत्री, सहित समस्त कार्यालय के स्टाफ एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियो नें अपने अपने कार्यालय परिसर का श्रमदान कर सफाई अभियान को सफल बनाया।