बलरामपुर ..(कृष्णमोहन कुमार)…जिले की बहुचर्चित कण्डा हत्याकांड मामले के संदेही की पुलिस गिरफ्त से भागने के दौरान हुई मौत की जांच कर रहे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने आम लोगों से सम्बन्ध में बिंदुवार साक्ष्य शपथ पत्र के साथ आमंत्रित की है..जिसकी अंतिम तिथि 11 मार्च 2019 के शाम 5:30 तक निर्धारित की है..
बता दे कि 14 जुलाई 2018 को सेमरसोत अभ्यारण्य क्षेत्र के ग्राम कण्डा जंगल में पुलिस को 17 वर्षीय नाबालिग युवती की लाश मिली थी..और युवती की गोली मारकर हत्या की गई थी..जिसके बाद जिले की पस्ता पुलिस समेत विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे..और लगभग पखवाड़े भर बाद मृत युवती की शिनाख्त झारखंड के पलामू जिले की निवासी सोनम खातून के रूप में की गई थी..
वही युवती की शिनाख्त के बाद पुलिस को एक के बाद एक अहम सुराग मिल रहे थे..इसी दौरान झारखण्ड में उसके प्रेमी भोला साव की लाश मिली थी..जिसके बाद पुलिस ने 6 संदेहियों को हिरासत में लिया था..और उनसे पूछताछ कर रही थी..तभी एक संदेही एकबाल अहमद की पुलिस गिरफ्त से भागने के दौरान बलरामपुर और पस्ता के बीच जंगल मे अज्ञात पिकअप की चपेट आने से 29 जुलाई 2018 को मौत हो गई थी..
अब पुलिस गिरफ्त से भाग रहे संदेही की मौत पर न्यायिक जांच की जा रही है..और कार्यपालिक न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 11 मार्च तक इस सम्बंध में जानकारी रखने वालों से विभिन्न बिन्दुओं में साक्ष्य आमंत्रित किये है…इसके अलावा इस मामले में निर्धारित बिन्दुओ की जानकारी कार्यपालिक न्यायिक मजिस्ट्रेट के बलरामपुर स्थित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है…