
सीतापुर (अनिल उपाध्याय) मंगलवार को देर शाम दुकान बंद कर जेवरात समेत बाइक से अपने घर जा रहे सर्राफा व्यवसायी पिता-पुत्र को बाइक सवार तीन अज्ञात नकाबपोशों ने महामाया मंदिर के आगे कट्टा दिखा कर लूटने का प्रयास किया।किन्तु सर्राफा व्यवसायी की सूझबूझ से लुटेरे अपने मकसद में कामयाब नही हो सके और अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गये।लुटेरों ने जिस तरह इस घटना को अंजाम दिया उसे देख ये लगता हैं कि वो काफी दिनों से इनका पीछा कर रहे थे और मौका पाते ही लूटने का प्रयास किया किन्तु असफल रहे।जिस जगह इस घटना को अंजाम दिया गया वो रिहायशी क्षेत्र है जहाँ शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है।जब लुटेरे इस घटना को अंजाम दे रहे थे उस वक्त नगर की बिजली भी गुल थी जिसका लाभ लुटेरे उठाना चाह रहे थे।इस घटना से दहशत में आये सर्राफा व्यवसायी ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है।नगर के रिहायशी क्षेत्र में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है नगर में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है लोगो को अपनी जानमाल की चिंता सताने लगी है।





