कवर्धा..जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारी को कलेक्टर द्वारा प्रताड़ित किये जाने का मामला सामने आया है..वही इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने अब चुप्पी साध ली है..
दरअसल कलेक्टर अवनीश कुमार शरण पर जिला खाद्य नियंत्रक डॉक्टर एचएल बंजारे ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है..डॉक्टर एचएल बंजारे के मुताबिक उन्हें 16 जनवरी 2019 को कार्यमुक्त कर दिया था..जिसके बाद वे हाईकोर्ट की शरण मे गए थे. और कलेक्टर के उस कार्यमुक्ति के आदेश को हाईकोर्ट ने 28 जनवरी को स्थगित कर दिया था..जिसके बाद वे 31 जनवरी को अपने दफ्तर पहुंचे थे..लेकिन उन्हें चार्ज नही दिया गया था..बल्कि उनकी जगह खाद्य नियंत्रक की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर अनिल सिदार को दे दी गई थी .इतना ही नही खाद्य नियंत्रक बंजारे ने आरोप लगाते हुए कहा की उनके दफ्तर में मौजूद होने के बाद भी उनसे विभागीय कार्य नही कराये जा रहे है..जिसको लेकर वे अपमानित और मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रहे है..
वही इन सब बिन्दुओ को लेकर खाद्य नियंत्रक ने कई बार कलेक्टर से चर्चा करने का हवाला देते हुए उन्हें पत्र प्रेषित किया है..