Edited by : Deshdeepaksachin
अंबिकापुर अनिल उपाध्याय : उच्चतम न्यायालय द्वारा अजा-अजजा एक्ट में किये गये संशोधन के विरोध में आयोजित भारत बंद के समर्थन में अजा-अजजा मोर्चा ने नगर में रैली निकाली और महामहिम राष्ट्रपति के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा.. न्यायलय के इस फैसले के विरोध में क्षेत्र के तीन धुर विरोधी दल के नेता आज एक साथ नजर आये.. क्योकी मामला जातिगत था शायद इसलिए तीनो नेताओं ने राजनीतिक रंजिश को दरकिनार करते हुए विरोध प्रदर्शन में एक जुटाता दिखाई.. दरअसल क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक अमरजीत भगत, भाजपा से जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खालको और सीतापुर विधानसभा से जोगी कांग्रेस के भावी उम्मीदवार मुन्ना टोप्पो आज प्रदर्शन में एक साथ नजर आये..
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा अजा-अजजा एक्ट में आंशिक संशोधन करते हुये 21 मार्च को संशोधित एक्ट लागू किया था। इस एक्ट के लागू होते ही अजा-अजजा वर्ग में विरोध के स्वर चालू हो गये थे और इसी विरोध के तहत 2 अप्रेल को भारत बंद के समर्थन में अजा-अजजा मोर्चा ने नगर बंद कराने विशाल रैली निकाली। लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम से निकली यह रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुये शहीद भगत सिंह चौक पहुँची जहाँ बिना अनुमति धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो को एस डी एम पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा मना करने के बाद रैली आगे बढी और एस डी एम कार्यालय पहुँच महामहिम राष्ट्रपति के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा।
नगर बंद रहा असफल
रैली के दौरान अजा-अजजा मोर्चा के नगर बन्द असफल रहा। नगर की सभी दुकाने सुबह से खुली थी रैली के दौरान इन्हें बंद कराया गया लेकिन रैली के आगे बढते ही एक-एक कर दुकाने खुलती चली गई। इस दौरान कही कोई अप्रिय घटना नही घटी शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम संपन्ननि हुआ। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आयोजित रैली में विधायक अमरजीत भगत जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो जिला पंचायत सदस्य मुन्ना टोप्पो विधानसभा अध्यक्ष पंचायत प्रतिनिधि अनिल निराला सरपंच सूर, जनपद सदस्य अनुज कुमार एक्का सेतराम बड़ा संजय सिंह के के सिंह सौरभ भगत सुभाष उराँव महाजन टोप्पो तिलक राम शिवभरोष बेक विरसाय आईंद सी एम पैगा इलसीयूस बेक समेत काफी संख्या में अजा-अजजा मोर्चा के सदस्य शामिल थे।जबकि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु तहसीलदार विजेंद्र सिंह सारथी नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार नगर निरीक्षक मनीष धुर्वे उपनिरीक्षक आर चंड समेत काफी तादाद में पुलिस बल तैनात थी।